लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
अधिशाषी अधिकारी खेतासराय ने तीन दर्जन लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र
खेतासराय(जौनपुर)
उत्तर – प्रदेश स्थापना दिवस प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया इसी कड़ी में नगर पंचायत खेतासराय कार्यालय पर मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी डॉ. रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उत्तर – प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया तथा इसके पात्र लाभार्थियों तक ज्यादा से ज्यादा पहुँचाने का जोर दिया गया। श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में तीन दर्जन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना व पीएम निधि के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण – पत्र वितरित किया गया। साथ ही साथ जन सरोकार से जुड़ी महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कविता श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अजय सिंह, राहुल मथुरिया, दिनेश, रमेश, जावेद आदि लोग उपस्थित रहे।
