November 18, 2025

सारथी वाहन को चिकित्साधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Share

सारथी वाहन को चिकित्साधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करेगा सारथी वाहन

खेतासराय(जौनपुर)
परिवार नियोजन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर मंगलवार को प्रभारी चिकित्साप्रभारी के निर्देशन में चिकित्साधिकारी डॉक्टर मसूद खान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो चार दिन तक क्षेत्र में परिवार नियोजन के बारे में जागरक करेगा।
उक्त केंद्र पर चिकित्साप्रभारी डॉक्टर रमेश चंद्रा के निर्देशन में देश मे तेज़ी से बढ़ रही जनसंख्या को नियंत्रित व लोगों को जागरूक कर परिवार नियोजन के लिये सारथी वाहन को चिकित्साधिकारी डॉक्टर मसूद खान व डॉक्टर सुधाकर चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्री खान ने बताया कि सारथी वाहन लगातार चार दिन तक क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करेगा ताकि परिवार नियोजन हो सके। वही डॉक्टर श्री चौहान ने बताया कि दो बच्चों का लक्ष्य महान, लड़का – लड़की एक समान, छोटा परिवार सुखी परिवार के थीम को साकार करने के लिये शासन द्वारा सारथी वाहन भ्रमण कर लोगों को जानकारी देगा। साथ ही साथ परिवार नियोजन के लिए अन्य साधन जैसे कंडोम ,माला डी, अंतरा इंजेक्शन, पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी की भी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान अजय सिंह, बीपीएम सुजीत कुमार मौर्य, प्रशिक्षण अधिकारी राहुल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author