November 18, 2025

बयालसी महाविद्यालय जलालपुर, जौनपुर, में 74वां गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया

Share

बयालसी महाविद्यालय जलालपुर, जौनपुर, में 74वां गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया।
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था, जनसहभागिता, शिक्षा प्रणाली और भारतीय संस्कृति पर केन्द्रित अनेक कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित हुये। नव प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह एवं समस्त शिक्षकगणों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतिभा सिंह और डॉ. अंशुमान सिंह ने किया। बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं संस्कृत मंत्रोचारण किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और शिक्षकगणों ने गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, वीर सपूतों, वीरांगनाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और भारत की आजादी में भाग लेने वाले अनेक बलिदानियों को याद किया। दोनों कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने की। उन्होंने अपने उद्वोधन में सर्वप्रथम महाविद्यालय के मुखिया डॉ. विजय प्रताप सिंह के स्वस्थ होने की कामना की और शिक्षा निदेशक (उ.प्र.) प्रयागराज के सन्देश का वाचन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. संजय नारायण सिंह, डॉ. बृजेश कुमार मिश्र, डॉ. अखिलेश चन्द्र सेठ, जगत नारायण सिंह, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, अनिल कुमार, सफीउल्लाह अंसारी, प्रकाश चंद कसेरा,प्रदीप कुमार यादव, जितेंद्र प्रसाद यादव, हिमांशु कुमार, उज्जवल सिंह, डॉ. जय सिंह, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. चन्द्र भूषण त्रिपाठी, डॉ. अजिताभ नारायण मिश्र, डॉ. मिथलेश सिंह और संदीप चौरसिया आदि उपस्थित रहे साथ ही साथ लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के कार्यक्रमों में महाविद्यालय की एन.सी.सी., एन.एस.एस. और रोवर्स-रेंजर्स की टीमों ने व्यवस्था में स्वैक्षिक सहयोग किया।

About Author