छात्रों को मतदाता जागरूकता का दिलाया गया शपथ

छात्रों को मतदाता जागरूकता का दिलाया गया शपथ
खेतासराय
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर बुधवार को आदर्श भारती महाविद्यालय खेतासराय में प्राचार्य विनय कुमार सिंह के द्वारा प्राध्यापकों एवं समस्त छात्र,छात्राओं के साथ मतदाता शपथ ग्रहण कराया गया।श्री सिंह ने लोकतंत्र के सदुपयोग के लिए शत प्रतिशत मतदान की आवश्यकता का महत्व बताया साथ ही अन्य जानकारी दिया।इसी क्रम में डॉ अजय कुमार तिवारी नें मतदान का महत्व बताते हुए लोकतंत्र को “जनता का जनता पर जनता के लिए किया जाने वाला शासन” बताया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक मुकेश कुमार पाठक, चन्द्रवीर सिंह,अखिलेश चन्द्र मिश्र,डॉ श्यामजीत पाण्डेय,डॉ विजय कुमार पाण्डेय, विकास पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
