साइबेरिरियन पक्षी को मारने के लिए रखे जहर से डेढ़ सौ बत्तखों की मौत

साइबेरिरियन पक्षी को मारने के लिए रखे जहर से डेढ़ सौ बत्तखों की मौत
गूजरताल व पोरई ताल में हुई बत्तखों का मौत
खेतासराय(जौनपुर)क्षेत्र के पोरई कलां ताल व गूजरताल में तीन दिन के अंदर डेढ़ सौ बत्तख की जहर से मौत हो गई ।यह क्रम लगभग तीन दिन से चल रहा है।इस मामले में पीड़ित ने लिखित सूचना पुलिस को दी है।
टिकरी कलां ग्राम निवासी भास्कर सिंह का ने बत्तख पालन किया है जिसे मजदूरों द्वारा गूजरताल व पोरई कलां के ताल में चारा हेतु रखा गया है जहां से अंडा व बत्तख का व्यवसाय किया जाता है ऐसे में शिकारी साइबेरियन पक्षियों को मारने के लिए धान में कीटनाशक मिलाकर रख देते हैं जिसे खाने के बाद मेहमान पक्षियों की मौत हो जाती है बाद में इसे बाजार में बेच देते हैं ।इधर कई दिन से बत्तख इसे चारे के रूप में खा जा रही हैं जिससे इनकी अब तक कुल डेढ़ सौ की मौत हो चुकी है ।इसके स्वामी ने बताया की दोनों तालाब में कुल डेढ़ सौ बत्तख मर चुकी हैं जिनकी कीमत पचास हजार से ऊपर है ।इसे मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की गई है पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
