November 18, 2025

पत्रकार ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

Share

एसएसपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट द्वारा विधिक कार्रवाई के लिए किया गया निर्देशित

बदलापुर। एक समाचार पत्र के पत्रकार तहसील क्षेत्र के महाराजगंज थाना अंतर्गत सवंसा गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र मुरली के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज का मामला प्रकाश में आया है।आरोपी गांव के ही दबंग अजय कुमार पुत्र मुरली के संबंध में मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल आइजीआरएस पर प्रार्थना पत्र देने के 1 हफ्ते के बाद भी एफ आई आर दर्ज न होने पर उक्त प्रकरण के संबंध में मामला ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रेस काउंसिल आफ इंडिया,मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत तिवारी, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं अन्य उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष महाराजगंज को जांच उपरांत विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। पत्रकार ने एसडीएम को भी लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर पत्रकार ने  अवगत कराया है कि पहले की भांति  8 दिसंबर को न्यूज़ कवरेज करने के लिए घर से निकले ही थे कि गांव के ही दबंग किस्म के व्यक्ति अजय कुमार पुत्र मुरली ने रास्ते में रोककर मारपीट और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर मौके पर डायल 112 पहुंची थी। पुलिस ने आम जनमानस की आवाज उठाने वाले पत्रकार पर ही शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। पत्रकार ने हमले के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज  कराने और  शांति भंग की धारा 107 और 116 को निरस्त कराने तेलिया न्याय की गुहार लगाई है। उक्त प्रकरण के संबंध में उप जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी बदलापुर को विधिक निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया है। एसडीएम ने पूरी तरह से आश्वासन दिया है कि पत्रकार के साथ अन्याय और उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।उक्त प्रकरण के संबंध में मामला ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रेस काउंसिल आफ इंडिया,मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत तिवारी, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं अन्य उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष महाराजगंज को जांच उपरांत विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

About Author