मीरगंज – हाल्ट स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जज सिंह अन्ना और रेलयात्रियों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी

मीरगंज – हाल्ट स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जज सिंह अन्ना और रेलयात्रियों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी है प्रयागराज संगम से जौनपुर रेलखंड पर हाल्ट स्टेशने अपनी दुर्दशा पर घड़ियाली आशू बहा रही है लेकिन रेल मंत्रालय सुनने वाला नहीं है इन हाल्ट स्टेशनों पर टिकट घर नहीं है कई टिकट घर खुलता भी नहीं है और प्लेटफार्म सब टूट फूट गया है प्लेटफार्म रेल पटरी से काफी नीचे है वृद्ध महिला पुरुष रेलगाड़ी से उतरते ही प्लेटफार्म पर गिर जाती है बिजली पानी शौचालय की असुविधा है किसी भी प्लेटफार्म पर बैठने के लिए बेंच और कुर्सियां नहीं है रात 11:00 बजे 12:00 बजे एजे पैसेंजर आती है डर के मारे भयभीत रेलयात्री किसी तरह अपने घरों की तरफ प्रस्थान करते हैं एजे पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी में भी बदलाव रेल यात्री चाहते हैं रेल यात्रियों का कहना है कि 5:20 बजे सुबह जौनपुर से एजे प्रयागराज संगम के लिए चलाई जाए और शाम को प्रयागराज से 5 :30 बजे जौनपुर के लिए चलाई जाए इसलिए माननीय रेल मंत्रालय से अपील है कि हाल्ट स्टेशनों को बेहतर बनाने की रेल मंत्री सुरेश प्रभु और अन्य सभी रेल मंत्री घोषणा कर चुके हैं कि हाल्ट स्टेशनों को भी वीआइपी बनाउंगा लेकिन ऐसा केवल कथनी है करनी नहीं है इसलिए हाल्ट स्टेशन पर सुविधाओं के लिए लगातार धरना प्रदर्शन जारी है ।
