November 18, 2025

शहरी क्षेत्र के चिकित्सालयों सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर अब रोज नियमित टीकाकरण

Share

जौनपुर, मातापुर निवासी प्रीति देवी ने रविवार को राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय में फीता काटकर अपने डेढ़ माह के बच्चे के प्रथम टीकाकरण का शुभारंभ कराया। इसी के साथ ही जनपद में नियमित टीकाकरण सत्रों की शुरुआत हो गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि रविवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इसके साथ ही जिलों में भी इसका शुभारंभ हो गया। इसके साथ शहरी क्षेत्र के तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय के साथ-साथ जनपद के सभी चिकित्सालयों में सोमवार को छोड़कर मंगलवार से रविवार तक नियमित टीकाकरण की शुरुआत हो गई। शहरी क्षेत्र के तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मातापुर, कटघरा और रसूलाबाद, राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय में मंगलवार से रविवार तक नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। नियमित टीकाकरण में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को सोमवार को साप्ताहिक छुट्टी दी जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह टीकाकरण कार्यक्रम बच्चों एवं गर्भवती के नियमित टीकाकरण के लिए किया जा रहा है। इस दौरान 13 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए 11 प्रकार के टीके लगाए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की प्रगति ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में हमेशा धीमी रहती है। इसलिए शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण शत-प्रतिशत करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को कभी भी टीका लगवाने की सुविधा मिल सकेगी।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डीआईओ डॉ नरेन्द्र सिंह, उपजिला प्रतिरक्षण अधिकारी डिप्टी डीआईओ डॉ डीके सिंह, एसीएमओ डॉ एससी वर्मा, यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर (वीसीसीएम) शेख अबजाद, क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनीशिएटिव (चाई) के जिला समन्वयक शिशिर कुमार रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।

About Author