अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर ने हिमांचल में पुरानी पेंशन बहाली पर मनाया जश्न

हिमांचल प्रदेश में पुरानी पेंशन की बहाली पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और साथ ही साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर जिला संयोजक चन्दन सिंह ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश कल पूरा देश ।महामंत्री अटेवा जौनपुर संदीप चौधरी ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब पूरा देश पेंशनमय होगा । जिला मीडिया प्रभारी इन्दु प्रकाश यादव ने कहा कि कदम दर कदम पूरा देश पुरानी पेंशन बहाली के मार्ग पर अग्रसर है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष टी. एन. यादव , बरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राजेश उपाध्याय, जिला संगठन मंत्री सुभाष सरोज, संदीप यादव, एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी नन्द लाल पुष्पक ने कहा कि पेंशन आंदोलन के गांधी, पेंशन पुरुष आदरणीय विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में पूरे देश से NPS एवं निजीकरण का सफ़ाया शीघ्र ही निश्चित है। इस अवसर पर जगदीश यादव, प्रेम चन्द यादव, यादवेंद्र नाथ, FANPSR के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव (NR) ब्लॉक अध्यक्ष राम नगर डॉ रज़ी अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष मड़ियाहूं अरविन्द यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर मानिक चन्द, ब्लॉक अध्यक्ष सिकरारा डॉ कृपानिधि, ब्लॉक अध्यक्ष मछली शहर अखिलेश, ब्लॉक अध्यक्ष जलालपुर शान्त सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सिरकोनी त्रिपुरेश कुमार, करंजाकला से लक्ष्मण पाठक, बक्सा से लाल चन्द यादव ,धर्मापुर से मनीष यादव, सुजानगंज से लाल रत्नाकर, बरसठी से रत्ती लाल निषाद , खुटहन से डॉ हरे कृष्ण सिंह, बदलापुर से डॉ संतोष सिंह, शाहगंज से अखिलेश यादवआदि उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पेंशन बहाली का जश्न मनाया और हिमाचल के मुख्यमंत्री आदरणीय सुखविंदर सिंह सुक्खू को धन्यवाद ज्ञापित किया।
