लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा हंगर प्रोग्राम के अंतर्गत वृद्धाश्रम सुक्खीपुर मे भोजन वितरण व मिष्ठान वितरण किया गया

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा हंगर प्रोग्राम के अंतर्गत वृद्धाश्रम सुक्खीपुर मे भोजन वितरण व मिष्ठान वितरण किया गया।
लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा स्वर्गीय शमलेस जी की तृतीय पुण्यतिथि पर हंगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत दोपहर में जौनपुर वृद्धा आश्रम सुक्खीपुर भोजन व मिष्ठान के वितरित किए गया। इस सेवा कार्य पर संस्था अध्यक्ष विष्णु सहाय ने कहा कि कमजोर वर्ग को भोजन कराने से आत्मिक शांति का अनुभव होता है और लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज ने We Serve के साथ एक सच्चे लायन की परिभाषा को चरितार्थ किया । इस आयोजन में अजीत सोनकर, जय कृष्ण साहू जैकी, देव आनंद, हसन अब्बास ,संजय जायसवाल, राजेश किशोर, दीपक साहू सहित तमाम लायन साथियों ने अपना अमूल्य समय दिया कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
