फर्जी प्रत्रकार पर धन उगाही का लगाया आरोपलेखाकार के ट्रांसफर नाराज प्रधानों ने बी डी ओ को दिया ज्ञापन

मुफ्तीगंज
गुरुवार की दोपहर स्थानीय ब्लाक परिसर में ब्लाक के लगभग पचासों प्रधानों ने जिलाधिकारी जौनपुर और खंडविकासधिकारी मुफ्तीगंज रवि कुमार सिंह को पत्रक देते हुए बताया की ब्लाक में कार्यरत मनरेगा लेखाकार रचित कपूर के तबादला मुगरा बादशाहपुर हो जाने से नाराजगी दिखाते हुए प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूबेदार यादव की अध्यक्षता में बताया की रचित कपूर के ट्रांसफर हो जाने से विकास कार्य बाधित हो जाएगा इसलिए रचित कपूर की तैनाती मुफ्तीगंज ब्लाक में हो।और ब्लाक के कुल 52 प्रधानों में लगभग पचास लोग हमारे साथ है।ब्लाक के समस्त ग्राम प्रधान एवम् ब्लाक कर्मियों ने एक फर्जी पत्रकार पंकज राय रोजाना पत्रकारिता की धौंस दिखाते हुए प्रधानों से धन उगाही करता है।पैसा न देने पर गांव में जाकर फर्जी वीडियो बनाकर फेस बुक पर वायरल कर देता है।अभी दो दिन पूर्व ही रचित कपूर लेखाकार के ट्रांसफर से प्रधानों में खुशी की लहर जबकि ब्लाक के कुल 52 प्रधानों में से पचास प्रधान उक्त ख़बर का खण्डन कर रहे है।इस लिए प्रधान संघ मुफ्तीगंज उक्त फर्जी पत्रकार के ऊपर विधिक कार्रवाई और ब्लाक के मनरेगा लेखाकार का ट्रांसफर रद्द करने की मांग किया है।अगर हमारी मांग नही मानी जाती है तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।इस अवसर पर रामनेत यादव उमा यादव सचिन राय दिलीप मोदनवाल प्यारे राम हेम लता सिंह पूनम देवी निर्मला देवी लक्ष्मी कांत सुरेंद्र कुमार मनोज कुमार सहित ब्लाक के समस्त प्रधान एवम् पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
धीरज सोनी
