November 18, 2025

सीओ ने चेक किया सर्किल क्षेत्र के सभी कांस्टेबलों का बीट बुक

Share

सीओ ने चेक किया सर्किल क्षेत्र के सभी कांस्टेबलों का बीट बुक

मुफ़्तीगंज जौनपुर।

सीओ गौरव शर्मा ने मंगलवार को सर्किल क्षेत्र के केराकत, चन्दवक, जलालपुर, थानागद्दी, पराऊगंज, पतरहीं, बजरंगनगर, मुफ़्तीगंज चौकी के सभी कांस्टेबलों का बीट बुक चेक किया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी बीट के असलहा धारकों, हिस्ट्री शीटरों, और खुराफाती तत्वों की जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने कांस्टेबलों को बीट सूचना के बाद ही खुराफाती तत्वों के खिलाफ 107, 116 की कार्रवाई करने को कहा।

जांच के दौरान अनेक कांस्टेबलों का बीट बुक आधा अधूरा मिला जिस पर उन्हें 15 जनवरी तक की मोहलत दी। जांच पड़ताल के मौके पर हेड कांस्टेबल, जयप्रकाश यादव, ऋषितोष राय, हीरेन्द्र राय, तेज बहादुर सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव आदि अनेक रहे।

About Author