November 18, 2025

अलाव बना राहगीरों का एक मात्र सहारा

Share

जलालपुर। कडा़के की ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा  जगह-जगह  जलवाएं गये अलाव ही इन दिनो  राहगीरों का सहारा बना हुआ है।

मंगलवार को भी दिन भर कोहरा छाया रहा शाम को हल्का धूप निकला और धूप निकलते ही साथ में चल रही हवा ने ठंड की रफ्तार को और तेज कर दी। ठंड के कारण शाम होते ही लोंग अपने-अपने घरों में घूसने को मजबूर है।

ऐसे में जरूरी काम से निकले लोंगों के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा  बना हुआ है। जलालपुर चौराहे पर जल रहें अलाव वाराणसी, जौनपुर, मड़ियाहूं, केराकत सहित अन्य जगहो पर आने व जाने वाले लोंगों के लिए एक मात्र सहारा बना हुआ है। राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राहगीरों की सुविधा के लिए  अलाव जलाने के लिए  लकड़ियों की प्रयाप्त मात्रा में ब्यवस्था की गई है और शाम होते ही अलावा जलवा दिया जाता है। त्रिलोचन महादेव, जलालपुर चौराहा, जलालपुर तिरहा पर इन दिनो शाम को  रोजाना अलावा जलवाया जा रहा है जब तक कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी तब तक  अलाव जलता रहेंगा।


 

About Author