November 18, 2025

वर्षों से खराब पड़े मार्गों का जीर्णोद्धार करने में जुटे जिला पंचायत सदस्य डिम्पू

Share

मुफ़्तीगंज। जौनपुर

वार्ड संख्या 75 के जिला पंचायत सदस्य अजीत विक्रम सिंह उर्फ़ डिम्पू क्षेत्र के लम्बे समय से ख़राब पड़े आधा दर्जन से अधिक मार्गों का मरम्मत और जीर्णोद्धार कराने में जुटे हैं। जिला पंचायत सदस्य की इस पहल से क्षेत्रीय नागरिकों में ख़ुशी है।

उल्लेखनीय है कि मुफ़्तीगंज से लक्ठेपुर, बकथरी, कुण्डी, पतौरा और आजाद नगर रोड आदि आधा दर्जन से अधिक रास्ते वर्षो से खराब और उपेक्षित थे। उक्त रास्तों से भारी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है।

जिला पंचायत सदस्य अजीत विक्रम सिंह उर्फ़ डिम्पू ने चुनाव जीतने के बाद इन्हें संज्ञान में लेकर पुर्ननिर्माण कराने की ठानी है। इसी क्रम में उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी से क्षेत्रीय रास्तों की समस्याओं से अवगत कराया।

जिला पंचायत अध्यक्ष की संस्तुति की और खराब पड़े रास्तों के निर्माण के लिए दस करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृति दी है। जिला पंचायत सदस्य अब रास्तों के जीर्णोद्धार में जुट गए हैं। रास्तों के पूनरनिर्माण से जनता में ख़ुशी है।

About Author