November 18, 2025

प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रही सड़क में बिन्द बस्ती घाटमपुर ब्लॉक बरसठी में मुवावजे की मांग

Share

प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रही सड़क में बिन्द बस्ती घाटमपुर ब्लॉक बरसठी में मुवावजे की मांग
ब्लाक बरसठी के बारीगांव कोहणा मार्ग से जरौना मीरगंज मार्गं पर घाटमपुर गांव सभा में मुंह प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रही सड़क को बनाने से रोकते घाटमपुर बिन्द बस्ती के ग्रामीण बिन्द बस्ती की मांग है कि यहां हमारा पुराना कच्चा मकान बना था हमारे दरवाजे के सामने से पैदल छात्र स्कूल जाते थे उसी पर पीडब्ल्यूडी जौनपुर ने सड़क बना दिया गया हम बिन्द बस्ती के दरवाजे पर चकबंदी के समय 20 कडी का सेक्टर नहीं था अब हमारे दरवाजे पर प्रधानमंत्री सड़क बनाई जा रही है जिसमें ठेकेदार और अधिकारी हमारा मकान तोड़ने की फिराक में है अतः हम बिन्द बस्ती घाटमपुर के लोग बिना मुवावजा लिए सड़क नहीं बनने देंगे । जज सिंह अन्ना ने कहा कि बिन्द बस्ती घाटमपुर के लोगों की मांग जायज है सरकार जांच पड़ताल कर मुवावजा दें

About Author