November 18, 2025

अज्ञात बीमारी से दस बकरियां मरी

Share


जफरबाद।सिरकोनी ब्लॉक के राजेपुर रामेश्वरम गांव में गुरुवार को अज्ञात बीमारी से दस बकरियां मर गयी।पूरे गांव में हाहाकार मच गया।गांव के किसान काफी चिंतित हैं।
उक्त गांव निवासी हुबलाल पाल तथा गजराज पाल पुत्रगण धनई पाल की दर्जन भर बकरियां चरने गयी थी।अचानक चरते चरते बकरियां गिरकर मुह से झाग निकलने लगा।लोगों ने तत्काल चिकित्सक को बुलवाया।जलालपुर पशु चिकित्सक डॉ संजय पांडेय तत्काल मौके पर आकर उपचार शुरू कर दिये।हालांकि उपचार के पहले ही दस बकरियां मर गयी।दो बकरियों को बचा लिया गया है।डॉ श्री पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ठंड से मौत का लग रहा है। मोहम्मद जावेद

About Author