January 24, 2026

पति को छोड़ प्रेमी के साथ गई युवती

Share

बक्शा(जौनपुर) बक्शा थाना परिसर में बुधवार को पंचायतन परिजनों की मौजूदगी में विवाहित युवती पति को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई। थाना क्षेत्र के डीहजह्निया गांव की एक युवती की शादी बदलापुर थाना क्षेत्र के बछाड़ी गांव निवासी युवक के साथ बीते वर्ष 29 मई को हुई थी। युवती शादी के बाद दो माह ससुराल रहकर से विदा होकर मायके आई तो दुबारा नही गई। ससुराल पक्ष विदाई की तिथि रखता गया परन्तु युवती जाने को तैयार नही हुई। बीते 15 नवम्बर को युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस बात की जानकारी मायके व ससुराल पक्ष को हुई तो मामला थाने पहुँच गया जहां मायके, ससुराल व प्रेमी पक्ष के अलावा अधिवक्ता की मौजूदगी में लिखापढ़ी करतें हुए प्रेमिका पति को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई।

About Author