December 23, 2024

यातायात माह नवंबर 2021 जन जागरूकता अभियान

Share

यातायात माह नवंबर 2021 जन जागरूकता अभियान के तहत आज 17 11 2021 को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के तहत एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला, लेखन व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाली टीम/ छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। उक्त कार्यशाला व प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के साथ-साथ राज कॉलेज, बीआरपी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी जौनपुर व गौरव शिक्षण संस्थान धर्मापुर, मालती देवी शिक्षण संस्थान धर्मापुर, व कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वागत गान से प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, सुरेश पांडे, प्रतिसार निरीक्षक संभागीय परिवहन श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव के साथ विद्यालयों के अध्यापक वम मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के अध्यापकगण अनुपम सिंह, शाहिद अली, धर्मेंद्र यादव, नेहा श्रीवास्तव, मधुबाला आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही साथ परिवहन विभाग व यातायात कर्मी भी उपस्थित रहे। मंचासीन सभी अतिथियों का विद्यालय के तरफ से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनवर अल्वी द्वारा किया गया, यातायात से संबंधित हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सहभागिता निभाने व अपने आसपास यातायात के नियमों का पालन न करने वाले को जागरूक करने की अपील की गई। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे जी द्वारा बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाना, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना व ओवर स्पीड में वाहन चलाने से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए इसमें कमी लाने हेतु बच्चों को बताया गया। सभी वक्ताओं ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने तथा सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमों को विस्तार रूप से बताया गया। प्रतिसार निरीक्षक संभागीय परिवहन अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला द्वारा भी अपनी बात पुरजोर तरीके से रखने की कोशिश की कि जब भी आप सड़क पर चलें आपका ध्यान सड़क पर चलने वालों के साथ वाहन के तरफ भी होना चाहिए । तथा मार्ग को क्रास करते समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करें, जहां जेब्रा लाइन नहीं है वहां पर दोनों तरफ देखने के बाद ही रोड को क्राश करें ।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को इसका पालन करने व अपने जीवन में उतारने की सलाह दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के साथ-साथ परिवहन विभाग व यातायात पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

About Author