नेवढ़िया पुलिस ने आठ गोवंश के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
नेवढ़िया(जौनपुर)थाना क्षेत्र के मधुपुर गाँव के विड़ौरी मोड़ से बुधवार सुबह में पिकअप पर लदे आठ गोवंश के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार,बुधवार सुबह लगभग 5 बजे मुखबिर की सूचना पर नेवढ़िया पुलिस ने थाना क्षेत्र के मधुपुर गाँव के विड़ौरी मोड़ से घेराबंदी करके जा रही पिकअप की तलासी करने पर पिकअप से आठ गोवंश बरमाद किया,जिसमे दो गाय व छः बछड़े थे। वही मौके से दो मोटरसाइकिल और दो अभियुक्तों को भी अपने कब्जे में पुलिस ने ले लिया। कब्जे में लिए गए लोगों की पहचान कुतुबुद्दीन उर्फ कल्लू कुरैशी पुत्र खलील कुरैशी निवासी डुमरी थाना दुर्गावती जिला भभुआ कैमूर बिहार व दूसरा साथी संजय शुक्ला पुत्र जगपत शुक्ला निवासी भैरव दयाल इस्मैला थाना जलालपुर जनपद जौनपुर के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने उक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान नया ले भेज दिया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि गोवंश के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायाल भेज दिया गया।