September 19, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु की गयी बैठक

Share
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश एम0 पी0 सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर के अधिकतम वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिवक्तागण से विचार विमर्श हेतु बैठक श्री मनोज कुमार सिंह गौतम, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जौनपुर की अध्यक्षता एवं श्रीमती शिवानी रावत सचिव, जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर के संयोजन में आज दिनांक 15.11.2021 को न्यायालय /कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जौनपुर में समय दोपहर 2ः30 बजे आहूत की गयी।

बैठक में श्री मनोज कुमार सिंह गौतम, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण जौनपुर द्वारा मोटर दुर्घटना दावा के अधिवक्ताओं से कहा गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा के अधिकतम मामलों को चिन्हित कर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करायें। उनके द्वारा बताया गया कि सुलह योग्य चिन्हित मामलों में यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि पत्रावली में वाहन के वैध प्रपत्रों सहित आरोप पत्र, प्रथम सूचना रिपोर्ट, नक्शा नजरी, आघात आख्या, शव विच्छेदन (पी0एम0 रिपोर्ट) व अन्य सुसंगत प्रपत्र हों। 

इस अवसर पर श्रीमती शिवानी रावत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि कानूनी जटिलताओं से परे लोक अदालत के निस्तारण की प्रक्रिया सहज और आपसी समझौते पर आधारित त्वरित न्याय दिलाये जाने वाली प्रक्रिया है। अतएव एम0ए0सी0टी0 के अधिकतम वादों का निस्तारण कराकर लाभान्वित हों तथा लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। 
इस अवसर पर लोक अदालत हेतु गठित एम0ए0सी0टी0 पीठ के सदस्य विद्वान अधिवक्ता श्री हिमांशु श्रीवास्तव तथा ज्ञान प्रकाश सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, प्रवीण मोहन श्रीवास्तव, शोभनाथ यादव, सूर्यमणि पाण्डेय, के0 के0 शर्मा आदि विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

About Author