लखनऊ की रैली के लिए कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने बनाई रणनीति
जौनपुर। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीरियल कलेक्टेªट कर्मचारी संघ की एक आमसभा बैठक जिलाध्यक्ष शिवमोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टेªट मिटिंग हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में 30 नवम्बर को होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयीं तथा स्थानीय स्तर पर लम्बित समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात कर्मचारियों ने की।
सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी लड़ाई अभी नही तो कभी नही के सिध्दांत पर लड़ी जायेगी। पुरानी पेंशन की बहाली कर्मचारियों की स्मिता का प्रश्न बन चुका है जिसे हम लेकर रहेगें।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,बरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार मौर्या,अरविन्द सिंह,राजीव श्रीवास्तव,सुनील कुमार सिंह,हारून रशीद,बृजेश कुमार श्रीवास्तव,सतीश चंद्र श्रीवास्तव,जितेन्द्र मौर्या,नीरज,सूरज जायसवाल,प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,त्रिलोकी सिंह,यतीन्द्र यादव,मो0 मामूर,आशीष त्रिपाठी,शिवम समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सभा का संचालन महामं़त्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।