महिलाओं को वोटर बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम 16 नवम्बर को स्वीप कार्यक्रम
महिलाओं को वोटर बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम 16 नवम्बर को
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान विशेषकर महिलाओं को मतदाता बनने व निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए दिनांक 16 नवम्बर को 11 बजें से स्थान तिलकधारी महिला महाविद्यालय में आयोजित हैं। जिसमें डा अंकिता राज अध्यक्ष आकांक्षा समिति मुख्य अतिथि है।
महिलाओं का जेंडर रेशियों बढ़ाने व महिलाओं में निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए विषेश अभियान चल रहा है।