मुख्य विकास अधिकारी ने टीकाकरण के लिए कोविड 19टीकाकरण के लिए प्रधान और कोटेदार आशा आंगनबाड़ी के साथ की मीटिंग
बरसठी (जौनपुर ) ब्लाक सभागार में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने सभी कोटेदार, ग्राम प्रधान, सप्लाई इंस्पेक्टर, दिनेश पथिक चिकित्सा अधीक्षक अजय सिंह बीइओ, स्वास्थ्य विभाग सीएमओ डीएसओ डीपीआरओ शिक्षा विभाग से आशा आंगनबाड़ी के साथ बैठक की। सीडीओ ने टीकाकरण शतप्रतिशत करने के लिए सभी को निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जिस गांव के प्रधान अपने गाँवो में वैक्सिनेशन शत प्रतिशत करवा देंगे उन्हें गांव के विकास के लिए मनरेगा बजट में 10 लाख का अतिरिक्त धन दिया जाएगा। वोटर लिस्ट में बीएलओ का कार्य कर रही आंगनबाड़ी से कहा कि वोटर लिस्ट से वैक्सिनेशन संतृप्त होना चाहिए।उन्होंने अपील किया कि जो भी अभी तक टीका नही लगवाए है वे टीका जरूर लगवा ले।