December 23, 2024

शाहगंज , जौनपुर, भाजपा महिला मोर्चा की टीम नगर केईसदस्यों को जोड़ा

Share

शाहगंज , जौनपुर, भाजपा महिला मोर्चा की टीम नगर केई
सदस्यों को जोड़ा । आप को बता दे कि पुराना चौक स्थित उड्डयन एकेडमी में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथी श्रीमति राजमती सरोज जिला उपाध्यक्ष माहिला मोर्चा नग़र मंडल अध्यक्ष रीता जयसवाल अपनी उपस्थि दर्ज कराई । कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइरेक्टर संगीता जयसवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा किया गयाहै उक्त कार्यक्रम में नए सदस्य बनाने की प्रक्रिया की गई है नग़र में सभी महिलाओं से मिस काल कराकर नई सदस्यों को पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराई गई सभीकार्यक्रम महिलायें बड़ी उत्सुकतापूर्वक इस में सहभागीता कर कार्यक्रम क़ो सफ़ल बनाई । वही भजपा मण्डल शाहगंज महिला मोर्चा की अध्यक्ष रीता जायसवाल ने बताया कि उनकी टीम ने लगभग पांच हजार नये सदस्यों जोड़ा हैं जिसमे उनका सहयोग महांमत्री खुशबू जायसवाल रूपम जायसवाल , मीरा रानी , शकुंतला जायसवाल , निहारिका जायसवाल, निवेदिता जायसवाल , सोनाली , कविता हसन तनु होना सुनीता अग्रवाल आराधना अग्रवालसहित मोर्चा की अन्य पदाधिकारी ने भरपूर्ण सहयोग दिया ।

About Author