मुख्यमंत्री ने छठ और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सार्वजनिक अवकाश का किया ऐलान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन भावनाओं को देखते हुए छठ और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. बुधवार 10 नवंबर को छठ और 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा की छुट्टी रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ महापर्व सहित कार्तिक मास के मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.