लूट चैन स्नैचिंग करने वाले दो शातिर अपराधियों से मुठभेढ़ में गिरफ्तारी , लूट के माल की बरामदगी
।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, जनपद जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सघन अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री आदेश त्यागी मय टीम, थानाध्यक्ष नेवढ़िया उ0नि0 श्री कमलेश कुमार मय उ0नि0 श्री रामसुन्दर मौर्य हमराही कर्मचारीगण, उ0नि0 सर्वश्री धनन्जय कुमार राय, उ0नि0 रामायण यादव, उ0नि0 चन्दन कुमार, उ0नि0 अखिलेश कुमार मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जवन्सीपुर पार्क के पास घेराबन्दी करके दिनांक 09.11.2021 की सुबह 03.15 बजे 02 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी जामा तलाशी से 02 अदद सोने की चैन व एक अदद घटना में प्रयुक्त होने वाली सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
- मु0अ0सं0-264/2021 धारा 356/379/411 भादवि थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त – सत्यम तिवारी पुत्र सन्तोष तिवारी निवासी ग्राम भाट का पुरवा रामपुर कला थाना मछलीशहर जौनपुर।
फरार अभियुक्त – विनय पटेल पुत्र बाबूराम पटेल निवासी ग्राम कृष्णानगर कुसुम पाली सूरत गुजरात मूल निवासी जनपद गोरखपुर।
बरामदगी – एक अदद पीली धातु सोने की चैन वजन करीब 08 ग्राम ( अभियुक्त सत्यम तिवारी उपरोक्त के कब्जे से बरामद)
दोनों अभियुक्त सत्यम तिवारी व विनय पटेल द्वारा सफेद रंग की अपाचे गाड़ी से घटना को दिनांक-28.10.2021 समय करीब 2.45 बजे दोपहर में पीड़िता गीता देवी निवासनी खड़ारी थाना पवारा जौनपुर के गले से पीछे से झपट्टा मारकर सोने की चैन छीनकर भाग गये।
वादिनी मुकदमा व चश्मदीद गवाह द्वारा अभियुक्त सत्यम तिवारी व उसके द्वारा घटना में प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल की पहचान की गयी।
- मु0अ0सं0- 225/2021 धारा 356/379/411 भादवि थाना मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त – - सत्यम तिवारी पुत्र सन्तोष तिवारी निवासी ग्राम भाट का पुरवा रामपुर कला थाना मछलीशहर जौनपुर।
- फरार अभियुक्त – विनय पटेल पुत्र बाबूराम पटेल निवासी ग्राम कृष्णानगर कुसुम पाली सूरत गुजरात मूल निवासी जनपद गोरखपुर।
- आशीष शर्मा पुत्र दलजीत शर्मा निवासी चौजीतपुर थाना सुजानगंज जौनपुर। ( कब्जे से पीड़िता की सोने की आधी वजन करीब 03 ग्राम चैन बरामद)
बरामदगी – एक अदद पीली धातु सोने की आधी चैन वजन करीब 03 ग्राम ( अभियुक्त आशीष शर्मा उपरोक्त के कब्जे से बरामद)
दोनों अभियुक्त सत्यम तिवारी व विनय पटेल द्वारा सफेद रंग की अपाचे गाड़ी से घटना को दिनांक-05.11.2021 को समय करीब 13.20 बजे ईटहरा तिराहा अन्तर्गत थाना मुंगराबादशाहपुर में वादी श्री प्रमोद कुमार तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी की पत्नी की सोने की चैन पीछे से झपट्टा मारकर छीन ले गये थे।
वादिनी मुकदमा व चश्मदीद गवाह द्वारा अभियुक्त सत्यम तिवारी व उसके द्वारा घटना में प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल की पहचान की गयी।
3.मु0अ0सं0- 124/2021 धारा 356/379/411 भादवि थाना सुजानगंज जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सत्यम तिवारी पुत्र सन्तोष तिवारी निवासी ग्राम भाट का पुरवा रामपुर कला थाना मछलीशहर जौनपुर।
- आशीष शर्मा पुत्र दलजीत शर्मा निवासी चौजीतपुर थाना सुजानगंज जौनपुर। ( कब्जे से पीड़िता की सोने की आधी वजन करीब 03 ग्राम चैन बरामद)
दोनों अभियुक्त सत्यम तिवारी व विनय पटेल द्वारा काले रंग की पल्सर गाड़ी से दिनांक-17.07.2021 को समय करीब 16.30 बजे वहद ग्राम बरजी के पास अन्तर्गत थाना सुजानगंज में वादी श्री सुरेश तिवारी पुत्र स्व0 शिवमन्दिर तिवारी निवासी ग्राम कोदई फरिदाबाद थाना सुजानगंज की पत्नी सल्लो त्रिपाठी की सोने की चैन पीछे से झपट्टा मारकर छीन ले गये थे। ( काले रंग की पल्सर गाड़ी थाना सुजानगंज में चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी थी।
बरामदगी – एक अदद पीली धातु सोने की चैन वजन करीब 10 ग्राम व 14500 रु0 नगद पूर्व में ही अभियुक्त सुरेन्द्र नाथ मिश्रा से बरामद हो चुका है। ( अभियुक्त सत्यम तिवारी उपरोक्त के कब्जे से बरामद)
वादिनी मुकदमा व चश्मदीद गवाह द्वारा अभियुक्त सत्यम तिवारी व उसके द्वारा घटना में प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल की पहचान की गयी।
- मु0अ0सं0-203/2021 धारा 394 भादवि थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त – - सत्यम तिवारी पुत्र सन्तोष तिवारी निवासी ग्राम भाट का पुरवा रामपुर कला थाना मछलीशहर जौनपुर।
- आशीष शर्मा पुत्र दलजीत शर्मा निवासी चौजीतपुर थाना सुजानगंज जौनपुर।
फरार अभियुक्त – विनय पटेल पुत्र बाबूराम पटेल निवासी ग्राम कृष्णानगर कुसुम पाली सूरत गुजरात मूल निवासी जनपद गोरखपुर।
दोनों अभियुक्त सत्यम तिवारी व विनय पटेल द्वारा सफेद रंग की अपाचे गाड़ी से व अपने साले आशीष शर्मा जो सुरेन्द्र नाथ मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा निवासी ग्राम कनरौली थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर के साथ दूसरी मोटरसाइकिल से घटना को दिनांक-23.10.2021 को समय करीब 14.00 बजे वहद ग्राम बरजी के पास अन्तर्गत थाना सुजानगंज में वादी श्री कुंवर सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी ग्राम ऊँच गांव थाना सुजानगंज की बहन सिब्बू सिंह को डरा धमकाकर एक सोने की चैन व 14500 रु0 नगद छीन ले गये थे, जो पूर्व में दिनांक-24.10.2021 को सुरेन्द्र नाथ मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा निवासी ग्राम कनरौली थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर से बरामद किया जा चुका है।
वादिनी मुकदमा व चश्मदीद गवाह द्वारा अभियुक्त सत्यम तिवारी व उसके द्वारा घटना में प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल की पहचान की गयी।
आपराधिक इतिहास-
- आशीष शर्मा पुत्र दलजीत शर्मा निवासी चौजीतपुर थाना सुजानगंज जौनपुर।
a. मु0अ0सं0 145/21 धारा 307 IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
b.मु0अ0सं0 203/21 धारा 394/411 IPC थाना सुजानगंज
c. मु0अ0सं0 146/21 धारा 411, 413, 414 IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर - सत्यम तिवारी S/o सन्तोष तिवारी R/o रामपुरकला PS मछलीशहर जौनपुर
a) मु.अ.स. 204/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर, जौनपुर ।
b) चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
c) मु.अ.सं. 262/19 धारा 307/323/394/120बी भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसठी, जौनपुर ।
d) मु.अ.सं. 31/20 धारा 3(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना बरसठी, जौनपुर ।
e) मु0अ0सं0 225/21 धारा 356, 379, 411 IPC थाना मुगराबादशाहपुर
f) मु0अ0सं0 124/21 धारा 356, 379, 411 IPC थाना सुजानगंज
g) मु0अ0सं0 203/21 धारा 394/411 IPC थाना सुजानगंज
h) मु0अ0सं0 264/21 धारा 356, 379, 411 IPC थाना मछलीशहर
i) मु0अ0सं0 144/21 धारा 420, 467, 468, 471, 489B, 489C IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
j) मु0अ0सं0 145/21 धारा 307 IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
k) मु0अ0सं0 146/21 411, 413, 414 IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
- उ0नि0 श्री कमलेश कुमार , उ0नि0 श्री रामसुन्दर मौर्य, हे0का0 जय प्रकाश सिंह, हे0का0 अखिलेश कुमार यादव, का0 शोभित यादव, का0 कमलेश यादव, का0 धनवन्तर कुमार थाना नेवढ़िया जौनपुर।
- प्रभारी स्वाट टीम जौनपुर SI श्री मै आदेश त्यागी, हे0का0 संदीप सिंह, हे0का0 विक्रम सिंह, का0 अजय कुमार, का0 भानू प्रताप सिंह स्वाट टीम जौनपुर।
- उ0नि0 श्री धनन्जय कुमार राय, उ0नि0 श्री रामायण यादव, उ0नि0 श्री चन्दन कुमार, उ0नि0 श्री अखिलेश यादव, हे0का0 वेदप्रकाश यादव, का0 अमरजीत यादव थाना मछलीशहर, जौनपुर ।