मदरसा की जाँच को धर्मगुरु मौलाना फैसल ने किया स्वागत

Share

प्रेस वार्ता कर के कहा कि नीयत दुरुस्त हो तो कोई हर्जा नही

खेतासराय(जौनपुर)

धर्मगुरु मौलाना फैसल ने कहा कि मदरसे की जाँच कराने के फ़ैसले का हम स्वागत करते है, बस सरकार की नीयत साफ़ हो तो हमें जाँच से कोई हर्जा नही है । मदरसा हमेशा अमन शांति का पाठ पढ़ाता है । देश की आज़ादी में मदरसे के लोगों ने सबसे ज़्यादा बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया है ।

वह नगर के नजीराबाद स्तिथ इदारा माहदुल क़ुरआन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे । उन्होंने कहा हम सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रित करते है, वे अपने बच्चों को मदरसे भेज कर देखें उन्हें खुद पता चल जाएगा यहाँ कैसी तालीम दी जाती है ।
धर्मगुरु श्री फैसल ने कहा कि मुसलमानों का हर सियासी पार्टियों पर झुकाव है । सत्तारूढ़ दल से मुसलमानों का कोई बैर नही है । बगैर किसी एजेंसी के जांच और न्यायालय के आदेश के बिना आसाम में मदरसे को गिराने पर हम कड़े शब्दों में निंदा करते है ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि धर्म के नाम पर किसी के धार्मिक स्थल पर टारगेट किया जाना ठीक नही है । शाहगंज को जिला बनाने के बाबत कहा कि क्षेत्रफ़ल की दृष्टि से अगर जनपद का दर्जा दिया जाता है तो इस से अच्छी और क्या बात हो सकती है ।
वार्ता के दौरान हाफिज़ इकरमा, खुर्शीद अहमद, अब्दुल हलीम सिद्दीकी, मौलाना फारूक, मौलाना अम्मार समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

About Author