मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद जन प्रतिनिधियो के साथ हुई बैठक में बदलापुर विधायक ने मुख्यमंत्री को कई समस्यायो से अवगत कराया

Share

आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद जन प्रतिनिधियो के साथ हुई बैठक में बदलापुर विधायक ने मुख्यमंत्री को कई समस्यायो से अवगत कराया
Po डूडा के भ्रष्टाचार के बारे में
ठेकेदार द्वारा कम रेट में काम ले कर कार्य ना करने व मानक के अनुरूप कार्य न करने के बारे में अवगत कराया
जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने डीएम जौनपुर को सख्त निर्देश दिया की Po डूडा की पूरी रिपोर्ट मेरे पास भेजे और ठेकेदार जो कार्य नहीं कर रहे या ख़राब कार्य कर रहे उनके ऊपर मुकदमा कर जेल भेजे साथ ही विधायक बदलापुर ने बदलापुर में नए नगर पंचायत का मुद्दा उठाया व लोहिंदा बँधवा मार्ग का मुद्दा उठाया जिस पर मुख्यमंत्री जी ने Dm को निर्देशित किया की इसकी पूरी रिपोर्ट भेजे और बँधवा मार्ग को PWD में स्थानांतरण की अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित करे।

About Author