मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद जन प्रतिनिधियो के साथ हुई बैठक में बदलापुर विधायक ने मुख्यमंत्री को कई समस्यायो से अवगत कराया


आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद जन प्रतिनिधियो के साथ हुई बैठक में बदलापुर विधायक ने मुख्यमंत्री को कई समस्यायो से अवगत कराया
Po डूडा के भ्रष्टाचार के बारे में
ठेकेदार द्वारा कम रेट में काम ले कर कार्य ना करने व मानक के अनुरूप कार्य न करने के बारे में अवगत कराया
जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने डीएम जौनपुर को सख्त निर्देश दिया की Po डूडा की पूरी रिपोर्ट मेरे पास भेजे और ठेकेदार जो कार्य नहीं कर रहे या ख़राब कार्य कर रहे उनके ऊपर मुकदमा कर जेल भेजे साथ ही विधायक बदलापुर ने बदलापुर में नए नगर पंचायत का मुद्दा उठाया व लोहिंदा बँधवा मार्ग का मुद्दा उठाया जिस पर मुख्यमंत्री जी ने Dm को निर्देशित किया की इसकी पूरी रिपोर्ट भेजे और बँधवा मार्ग को PWD में स्थानांतरण की अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित करे।