September 23, 2025

मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार, कब्जे से 14 चोरी का मोबाईल बरामद

Share

जौनपुर।

थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार, कब्जे से 14 चोरी का मोबाईल बरामद।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर श्री सदानन्द राय मय हमराही कर्मचारीगण के द्वारा आज दिनाकं 08/11/2021 समय करीब 19.35 बजे जरिये मुखबीर खास की सूचना पर एक नफर बालअपचारी को रेलवे स्टेशन बादशाहपुर के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 14 चोरी की मोबाईल टच स्क्रीन एन्ड्रायड विभिन्न कम्पनियो व भिन्न भिन्न कलर की कीमत लगभग दो लाख रपये बरामद कर थाना हाजा लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
नाम पता बालअपचारी – बाल अपचारी ।
बरामदगी –
1. 14 चोरी की मोबाईल टच स्क्रीन एन्ड्रायड विभिन्न कम्पनियो व भिन्न भिन्न कलर की कीमत लगभग दो लाख रुपये ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 226/2021 धारा 41/411 IPC थाना मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

  1. श्री सदानन्द राय थानाध्यक्ष थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  2. उ0नि0 श्री गिरीश मिश्रा थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  3. हे0का0 विनोद कुमार सिंह थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  4. चा0 हे0का0 मनोज कुमार चौबे थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
  5. का0 ओमप्रकाश मिश्रा थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  6. का0 गया प्रसाद पटेल थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  7. का0 समर विजय यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  8. का0 रवि प्रकाश यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
  9. का0 अभिमन्यू यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।

About Author