पाँच सौ रूपए की खातिर युवक को जमकर पिटा, बाइक क्षतिग्रस्त

Share

केराकत जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के चौकी थानागद्दी अंतर्गत ग्रामसभा बराई मे दबंगो ने पाँच सौ रूपए की खातिर जमकर पिटा व बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
पीड़ित के भाई आदित्य ने थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी। तहरीर मे आरोप लगाया की मेरा छोटा भाई सौरभ सिंह , मयंक सिंह के किराना की दुकान से सामान लेने गया था। जहाँ कुछ दिन पुर्व के सामान का पाँच सौ रूपए बाकी था। आज तीसरे पहर जब सामान लेने के लिए जब दुकान पर पहुंचा तो मयंक सिंह ने पहले की रूपए की मांग की, और बाइक की चाभी निकाल ली । बाइक की चाभी निकालने पर उक्त दुकानदार और प्रार्थी के भाई के बीच कहासुनी होने लगी। इसी बीच दुकानदार ने अपने घर वालों को बुलाकर बुरी तरह पीटने लगे, प्रार्थी का भाई मौके से बाइक को वहीं भाग खड़ा हुआ। बाइक दबंगों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया की दोनो पक्षो को बुलाया गया है । जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी।

About Author