राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर की समीक्षा बैठक संपन्न

Share

शानदार एवं भव्य होगा द्विवार्षिक अधिवेशन: राकेश कुमार श्रीवास्तव

जौनपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा 15 सितंबर को आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन हेतु 22 अगस्त से 31 अगस्त तक चले कर्मचारी जागरण सप्ताह की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गहन विचार विमर्श के साथ संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों मे विगत सप्ताह हुए कर्मचारी जागरण अभियान की विभागवार पदाधिकारियों का नाम, पंजीयन एवं सदस्यता शुल्क की समीक्षा उपस्थित केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ किया तथा बताया कि अधिवेशन बहुत भव्य एवं शानदार होगा। परिषद के संरक्षक एवं पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सफल द्विवार्षिक अधिवेशन हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते हुए अवशेष बचे संगठनों से भी विभिन्न कार्यालय में जाकर मिलने की बात कही। जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने अधिवेशन की सफलता एवं संगठन की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला संप्रेक्षक सभाजीत यादव ने परिषद के आय व्यय से सदन को अवगत कराया। संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ प्रदीप सिंह ने जनपद के सभी घटक संगठनों के सहयोग एवं समन्वय से 15 सितंबर को अभूतपूर्व अधिवेशन होने की बात कही। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ फूलचंद कनौजिया ने अधिवेशन को सफल बनाने हेतु सभी से तन मन धन से लग जाने की अपील किया। आईटीआई संघ के अध्यक्ष देवेश यादव ने प्रदेश पदाधिकारियों के जनपद में आने का रूट चार्ट एवं कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह मे बैठने की व्यवस्था पर अपने विचार रखे। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने अपने संवर्ग के सभी साथियों की अधिवेशन में पूरे उत्साह एवं समर्पण के साथ भागीदारी की बात कही। समीक्षा बैठक में के के तिवारी,अजय लाल मौर्य, रामलाल पाल, सत्य प्रकाश सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Author