अटेवा के पदाधिकारियों ने बीईओ करंजाकला श्रवण कुमार यादव को स्मारिका सौंपी , बीईओ ने ली अटेवा कि सदस्यता


अटेवा के पदाधिकारियों ने बीईओ करंजाकला श्रवण कुमार यादव को स्मारिका सौंपी , बीईओ ने ली अटेवा कि सदस्यता ।
करंजाकला । जौनपुर -पुरानी पेंशन बहाली की मांग को आंदोलित अटेवा संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण कुमार यादव से मिलकर उन्हें अटेवा स्मारिका भेंट किया ।इस स्मारिका का उद्देश्य लोगों को पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन से जोड़ना है।अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के जिला मिडिया प्रभारी इंदुप्रकाश यादव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव को अटेवा की सदस्यता ग्रहण कराया।खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने अटेवा के प्रतिनिधि मंडल से बताया कि हम पुरानी पेंशन में हैं , लेकिन 2004 के बाद के नियुक्त शिक्षक, कर्मचारियों, अधिकारियों की पुरानी पेंशन को बंद कर नई पेंशन योजना लागू कर दिया गया है ,जो कि शिक्षकों, कर्मचारियों , अधिकारियों के हित में सही नहीं है।श्री यादव ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर अटेवा के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि इस मुद्दे पर हम शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ हैं।
अटेवा के जिला मीडिया प्रभारी इंदुप्रकाश यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अटेवा स्मारिका जिले के सभी अफसरों को सौंपी जाएगी ।जिला महामंत्री संदीप चौधरी ने कहा कि अटेवा के इस जागरूकता/सदस्यता/सहयोग अभियान को जिले के सभी विभागों के अफसरों व शिक्षकों, कर्मचारियों से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को मजबूत करेंगे । सदस्य जिला कार्यकारिणी जगदीश यादव एन पी एस की हानियों को बताया ।प्रतिनिधि मंडल में अटेवा ब्लॉक संयोजक लक्ष्मण पाठक ,श्रीप्रकाश यादव, अखिलेश यादव , जय सिंह यादव ,सौरभ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।