जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया राष्ट्रीय पोषण माह का आगाज

Share


‘सही पोषण – देश रोशन’ के नारों से जनपद को सुपोषित बनाने का दिया संदेश
महिलाओं -बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व लैंगिक संवेदनशीलता और पेयजल संरक्षण पर होगा जोर
स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, खाद्य एवं रसद सहित पांच विभाग मिलकर करेंगे काम
जौनपुर, 01 सितंबर 2022 – जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। रैली का नेतृत्व जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) डॉ आरबी सिंह ने किया। इस दौरान नगर क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मनोज कुमार वर्मा, मुख्य सेविका अनीता और शांति मौजूद रहीं। रैली में शामिल 280 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने ‘सही पोषण-देश रोशन’ के नारे लगाए। इस दौरान ‘हम सबने मिलकर ठाना है, जौनपुर को सुपोषित बनाना है’ सहित कई अन्य नारों के माध्यम से लोगों को पोषण संबंधी संदेश दिए।
डीपीओ ने बताया कि इस बार के राष्ट्रीय पोषण माह की थीम – सशक्त, सबल नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत’ है। राष्ट्रीय पोषण माह में पांच विभाग मिलकर काम करेंगे। इस दौरान महिला और स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा, पोषण भी-पढ़ाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता, पेयजल संरक्षण व प्रबंधन आदि विषयों पर काम होगा जिसमें बाल विकास एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस), स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, खाद्य एवं रसद तथा ग्राम्य विकास विभाग शामिल होंगे।
सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत वजन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पोषण पंचायत समिति के गठन के साथ पोषण वाटिका का निर्माण, स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता, गृह भ्रमण और अन्य सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

About Author