100 दुकानदारों को नोटिस जारी, ज्वर पीड़ितों की होगी डेंगू की जांच


अब संचारी रोग नियंत्रण अभियान के केन्द्र में रहेंगे थाने
सख्ती
100 दुकानदारों को नोटिस जारी, ज्वर पीड़ितों की होगी डेंगू की जांच
सख्ती से कम होने लगे हैं डेंगू के मामले, स्थिति सामान्य होने की ओर
जौनपुर,
डेंगू के मामलों से मिली सीख से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सख्त है। अब संचारी रोग नियंत्रण अभियान के केन्द्र में थाना परिसर भी रहेंगे। इस बीच 100 लोगों को नोटिस जारी कर जलजमाव का सही ढंग से निस्तारण न करने पर मामला दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही ओपीडी में आने वाले ज्वर पीड़ितों की अधिक से अधिक डेंगू की जांच कराने का निर्देश दिया गया है। सख्ती से धीरे -धीरे डेंगू के मामले कम होने लगे हैं।
पहले दिन 17 अगस्त को हुई 29 लोगों की जांच में चार डेंगू धनात्मक मिले, 18 को 36 में से पांच, 19 को 28 में से छह, 20 को 50 में से चार, 22 को 69 में से 18, 23 को 41 लोगों की जांच में 11 डेंगू धनात्मक मिले। 24 अगस्त को 25 लोगों की जांच में 17, 25 को 61 में से 17, 26 को 129 में 19, 27 को 140 लोगों में 18, 29 को 83 में 13 तथा 30 अगस्त को 12 बजे तक 45 लोगों की जांच हुई जिसमें से दो लोग डेंगू धनात्मक मिले।
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) भानु प्रताप सिंह ने शीघ्र ही डेंगू के मामले पूरी तरह से नियंत्रित हो जाने की उम्मीद जताई है। वह कहते हैं कि बदलापुर क्षेत्र में डेंगू के फैलाव का वैज्ञानिक अध्ययन करने पर पता चला कि पहले दिन 17 लोगों की रिपोर्टिंग हुई जिसमें से चार धनात्मक मिले। इन चार में से तीन थाने के सिपाही थे। इससे डेंगू प्रसार के मामले को थाने के इर्दगिर्द ही देखा जाने लगा। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि पांच से 10 मिलीलीटर साफ पानी में भी डेंगू के मच्छर मिल जाएंगे। सर्वे में थाने में 200-250 दो पहिया वाहन तथा 25-30 चार पहिया वाहन मिले। प्लास्टिक के ग्लास, प्लास्टिक कप, हेल्मेट, गाड़ी के टूटे शीशे, मोटरसाइकिल की डिग्गी, चार पहिया वाहनों की छत, मिट्टी के घड़े में भी पानी मिला। मंडलीय एन्टोमोलाजिकल टीम के एंथेमोलाजिकल सर्वे में डेंगू के लिए जिम्मेदार एडीज मच्छर मिले। थाना परिसर एडीज मच्छरों की नर्सरी जैसा दिखा।
बदलापुर थाना नगरीय क्षेत्र के केन्द्र में है। यहां से ही बीमारी फैलने के लिए स्थिति अनुकूल है। इसे संज्ञान लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पंचर बनाने वालों की दुकानों में उनके टायरों से पानी हटवाया गया। बाहर पड़े पुराने टायरों को छाया में किया गया जिससे उसमें पानी न इकट्ठा हो। लोग पूजा-पाठ के बाद हंड़िया वैसे ही रख देते हैं उलटते नहीं, मनी प्लांट लगाते हैं लेकिन पानी नहीं बदलते। इनमें मच्छरों की ब्रीडिंग होती रहती है। ईओ नगर पालिका की तरफ से ऐसे 100 लोगों को नोटिस दी गई कि वे खुले में अनुपयोगी मिट्टी के कुल्हड़ आदि न फेंके ताकि बरसात का पानी उसमें इकट्ठा हो। यदि उन्होंने नहीं हटाया तो उनके विरुद्ध आर्थिक/आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। सीएचसी स्तर पर 10 टीमें बनाकर एक्टिव सर्च कराया जा रहा है। जिला स्तर की रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) टीम धनात्मक रोगियों के घर जाकर निरोधात्मक कार्रवाई करा रही है। इससे 29 और 30 अगस्त को पाए गए धनात्मक रोगियों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में कम थी।
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संयुक्त निदेशक डा गिरीश चन्द्र द्विवेदी के निर्देश पर जफराबाद, कोतवाली व जैसे अन्य थानों/चौकियों में डेंगू के लार्वा का सर्वेक्षण किया गया। जफराबाद थाने में 13, भंडारी चौकी में 5 तथा कोतवाली में सबसे ज्यादा 29 एडीज मच्छर व उनके प्रजनन मिले। वहीं सीएमओ ने एसपी को पत्र लिखकर थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को एडवाइजरी जारी कर डेंगू अलर्ट जारी करने और एडीज मच्छर के प्रजनन स्रोतों का विनष्टीकरण कराने का अनुरोध किया है। साथ ही सीएमओ ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को डेंगू अलर्ट करते हुए निर्देशित किया है कि वह अपने ओपीडी में ज्वर पीड़ित रोगियों की डेंगू की जांच अवश्य कराएं।