December 22, 2024

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के आगमन

Share

जौनपुर।आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के आगमन पर समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित सभा को संम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ऐडवोकेट ने कहा भाजपा सरकार द्वारा संविधान को खत्म करने के लिए योजना बना रही हैं भाजपा सरकार को संविधान पर भरोसा नहीं करती वे अपने नागपुर वाले संविधान को बनाकर चला रही है आज संविधान को अगर बचाना है तो सबसे बडी जिम्मेदारी अधिवक्ताओं की है अधिवक्ता समाज का प्रहरी है इसलिए अधिवक्ताओं की बड़ी जिम्मेदारी बनती है समाज को जागरूक करने का काम करें कहा भाजपा सरकार मे संविधान के साथ हो रहें छेड़छाड़ को जनता को बखुबी समझाने की जरूरत है आज जिस तरह आरक्षण को भाजपा सरकार धीमे धीमे खत्म कर रही है और तमाम सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट ई करण कर रही है उससे आप लोगों को समझना कि सरकार गरीब कमजोर दलित पिछड़ो कमजोर को पूरी तरह से गुलाम बनाना चाह रही है अगर संविधान कमजोर गरीब, दलित पिछड़ो को को बचा सकता है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार आज प्रदेश भर मे संविधान बचावों संकल्प यात्रा के माध्यम से हम समाजवादी अधिवक्ता सभा यह संन्देश दे रहा है अगर संविधान को बचाना है और देश प्रदेश खुसहाली लानी है तो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री मे बनाना है आजतक हमने जितने जिले में ये यात्रा गई अधिवक्ताओं का भरपूर समर्थन देख कर यह एहसास हो गया है 2022 में अखिलेश यादव इस प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं वहीं प्रसपा के सैकड़ों नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता समर बहादुर यादव एडवोकेट ने किया संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव,रिपुसूदन यादव, संजय प्रजापति,राजेन्द्र यादव टाईगर श्याम बहादुर पाल प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी श्रवण जयसवाल,पूनम मौर्या,जयप्रकाश यादव,प्रदीप निषाद,लालप्रताप यादव,अनील यादव,मृदुल यादव, सुहेल अंसारी, जेपी पाल, आरिफ हबीब, अजीज फरीदी,अखिलेश यादव, राकेश यादव, ऋषि यादव, शेखु खाँ मालती निषाद, उषा यादव सोनी यादव, कमालुद्दीन अंसारी, राहुल यादव, आदि लोग उपस्थित रहे ।।

About Author