प्रोड्यूसर विपुल राय ने अधिकरीगणों को किया सम्मानित



प्रोड्यूसर विपुल राय ने अधिकरीगणों को किया सम्मानित ।
सामाजिक कार्यों के लिए रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. मनोज वत्स को किया गया सम्मानित ।
जिले की कला और कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान गर्व की बात – जिलाधिकारी
जौनपुर। वी प्रांजल फिल्म क्रियेशन के तहत बनी फिल्म मेरा भारत महान की सफलता से उत्साहित प्रोड्यूसर विपुल राय ने जनपद में पहुंचकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, एसपी सिटी डा.संजय कुमार, सीआरओ रजनीश राय , रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. मनोज वत्स को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ,स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित करते हुए आभार जताया । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन, पत्रकार बंधुओ सहित जनपदवासियों के स्नेह, सहयोग, और आशिर्वाद का परिणाम रहा कि फिल्म हिट हो गई , 27 मई को रीलीज फिल्म ‘मेरा भारत महान’ बिहार में हाऊसफुल जा रही है, जल्द ही जौनपुर में भी दर्शकों के बीच होगी । भोजपुरी पावर स्टार, पवन सिंह , मेगा स्टार रविकिशन ( सांसद गोरखपुर ) गरिमा परिहार,मनि भट्टाचार्य, अंजना सिंह जैसे स्टार कलाकारों के साथ ही जिले के कलाकारों को वी प्रांजल फिल्म क्रियेशन ने अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका दिया । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि रचनात्मक कार्यों के लिए जिला प्रशासन सदैव सहयोग को तत्पर रहेगा । गौरव का विषय है कि जनपद की कला और यहां के कलाकारों की प्रतिभा का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने कहा कि जनपद कि कला, शिक्षा, साहित्य, और संस्कृति की चर्चा पूरे देश में होती है इसको सुरक्षित और संरक्षित में फिल्में अहम रोल निभा सकती हैं, रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. मनोज वत्स ने कहा कि समाज में साकारात्मक परिवर्तन लाने में फिल्मों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, सीआरओ रजनीश राय ने फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया , एसपी सिटी डा. संजय कुमार ने कहा कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं, उम्मीद है कि देशभक्ति फिल्म ‘ मेरा भारत महान ‘ समाज को साकारात्मक संदेश देने में कामयाब होगी । इस मौके पर पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, विनोद राउत, बृजेश कुमार राय, श्रृषिकेश राय, सुशील , सुरेश आदि मौजूद रहे ।