सरकारी दवाई के मामले में दो की गिरफ्तारी

Share

चार अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

जौनपुर

सदर एसडीम हिमांशु नागपाल ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश चतुर्वेदी ने शनिवार को आरएम मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर मेडिकल के गोदाम में रखे सरकारी दवाइयों के काले कारोबार पर नकेल कसी है। उक्त मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें अभी भी 4 लोग फरार बताए जा रहे हैं।

बता दें कि सिद्धिपुर मेडिकल स्टोर पर शनिवार को प्राइवेट मेडिकल स्टोर की आड़ में सरकारी दवाइयां बेची जा रही थी। जिसकी सूचना लगातार एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल को मिल रही थी। शनिवार को छापा मारकर इस काले कारोबार का पर्दाफाश किया। मौके से मेडिकल संचालक फरार बताया जा रहा है। दवाइयों को आचरण करने के बाद उसकी पूर्व कीमत 10 लाख के आसपास बताई जा रही है। इस काले कारोबार में सरकारी कर्मचारी के संलिप्त होने की भी बात आ रही है। सदर एसडीम आंसू नागपाल ने बताया कि यह जांच का विषय है जांच के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सराय ख्वाजा थाना प्रभारी अवधेश कुमार राय ने बताया है कि 2 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर और लोगों से पूछताछ की जा रही है।

About Author