शतचंडी यज्ञ मेदपुर बनकट के नवापुर मीरगंज में शुरू

जौनपुर
–मछली शहर विधानसभा के जरौना रेलवे स्टेशन के पास मेदपुर बनकट के मौजा नवापुर में जय मां अंबे का नया मंदिर दो तल्ले का विक्रमाजीत उपाध्याय द्वारा अपने आवास के ठीक सामने बनवाया गया है जिसमें मां दुर्गा देवी,भैरव जी, गणेश जी, हनुमान जी एवं शेर की विशालकाय मूर्ति का स्थापना के लिए सतचंडी यज्ञ कार्यक्रम शुरू हो गया है यह शतचंडी यज्ञ 5जून से 10जून तक चलेगा 10 जून को प्रयागराज के ब्रह्मचारी आत्मानंद जी महाराज द्वारा मूर्ति स्थापना की जाएगी इस कार्यक्रम में यजमान होंगे नवापुर के श्री शारदा प्रसाद उपाध्याय जी और श्री विक्रमजीत उपाध्याय जी ।10जून को भंडारे का आयोजन किया गया है।