राजकीय आई टी आई सिद्दीकपुर परिसर में सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीमती राजमणि गुप्ता का विदाई समारोह

Share

राजकीय आई टी आई सिद्दीकपुर परिसर में सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीमती राजमणि गुप्ता का विदाई समारोह हुआ सम्पन्न ।
आज राजकीय आई टी आई सिद्दीकपुर जौनपुर में कार्यदेशक पद से सेवानिवृत्त राजमनी गुप्ता का बिदाई समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर राजकीय आई टी आई के प्रधानाचार्य राकेश कुमार जी ने शाल एवम उपहार देकर सम्मानित किया उक्त समारोह में राजकीय आई टी आई संघ जौनपुर के अध्यक्ष देवेश यादव वेलफेयर कमेटी की अध्यक्ष सुप्रिया राय वरिष्ठ सदस्य पी एन सिंह यादव एवं प्रांतीय सदस्य पुष्पेंद्र कुमार उपाध्यक्ष चंद्रेश कुमार अभय शर्मा आफताब अहमद खान सुनील गुप्ता फरहत रजा मुन्ना लाल आशिष हेमराज सशिकांत सिंघानी पूनम वर्मा राजीव यादव पारस आदि लोग उपस्थित रहे एवम संचालन सशिकांत यादव ने किया ।

About Author