बयालसी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर, जौनपुर में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षित अध्यापक श्री प्रकाश चंद्र कसेरा, असि० प्रोफे० ने सड़क सुरक्षा की ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ) आनंद शंकर चौधरी ने सड़क दुर्घटना के बाद उपचार न मिलने के गंभीर मुद्दे को उठाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रमेश चंद्र, एस.आई, थाना जलालपुर ने खासतौर से युवाओं द्वारा बिना किसी सिग्नल के सड़कों पर दाएं और बाएं मुड़ने पर होने वाले दुर्घटनाओं के प्रति सभी को सचेत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव महोदय ने सड़क पर चलते समय ध्यान केंद्रण पर अपना मंतव्य प्रस्तुत किया। अंत में कार्यक्रम के संचालक श्री सोमारू राम, असि० प्रोफे० ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया। कार्यक्रम में अन्य अध्यापकगण डॉ प्रवीण, श्री लाल साहब, श्री जितेंद्र कुमार, श्री लक्ष्मी शंकर प्रजापति, एवं एनएसएस तथा एनसीसी से जुड़े विद्यार्थी एवं अन्य विद्यार्थीगण आदि मौजूद थें।