बीमार पड़ा अस्पताल नदारत मिले कर्मचारी

Share
.blockspare-0aaafe35-afd6-4 .blockspare-logo-wrap{padding-top:0px;padding-right:0px;padding-bottom:0px;padding-left:0px;margin-top:30px;margin-right:0px;margin-bottom:30px;margin-left:0px}

    जौनपुर

    प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ को लेकर प्रदेश भर के स्वास्थ्य विभाग को लगातार दिशा निर्देश देने के साथ साथ स्वस्थ के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही करने की नसीहत देते हुए देखा जाता है बाबजूद इसके भी सामुदायिक केंद्रों व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों के नादरत होने की खबर मीडिया की सुर्खियां बनती रहती है ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है बता दे कि

    स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत जयगोपाल में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉ विंध्यवासिनी कुमार भारती अक्सर नदारत रहते है।मरीज उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर आते है और डॉक्टर को नदारत देख मायूस होकर केराकत या प्राइवेट डॉक्टर को दिखाने को मजबूर होते है।इस संदर्भ में जब केराकत सामुदायिक केंद्र के अधीक्षक अजय कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमे भी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों के नदारत रहने की शिकायत अक्सर मिलती रहती है जांच कर उन पर करवाही की जायेगी।

    About Author