आइडिया हंट (IDEA HUNT 2021) प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की हुई स्क्रीनिंग

निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में “Idea Hunt 2021” प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ डायट परिसर में, डायट प्राचार्य आदरणीय श्री मनीष कुमार सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के नवाचार के लिए सभी प्रतिभागियों ने अपना विचार रखा l शिक्षण अधिगम प्रक्रिया तथा मूल्यांकन प्रक्रिया में वर्तमान समय में क्या-क्या कमियां हैं तथा नव विचार से उसको कैसे दूर किया जा सकता है l इस संबंध में सभी प्रतिभागियों ने अपना- अपना सृजनात्मक विचार प्रस्तुत किया l इस प्रतियोगिता में अधिक संख्या में डायट प्रशिक्षु तथा निजी डीएलएड संस्थान के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया l जिसमें स्क्रीनिंग के माध्यम से निम्नलिखित प्रशिक्षुओं का चयन किया गया l श्रद्धा दुबे, अंकित अस्थाना, प्रेमचंद्र सरोज, आराध्या श्रीवास्तव, अभिषेक दुबे, गौरव यादव, इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री रवींद्रनाथ यादव, श्री अजय कुमार मिश्र, मूल्यांकनकर्ता श्रीमती किरण त्रिपाठी, श्री अखिलेश कुमार मौर्य , तथा डायट के समस्त प्रवक्ता ह्यूमाना से श्री चंद्रशेखर तथा तकनीकी सहयोग के लिए श्री ब्रजबंधु साहू उपस्थित रहे l प्रतियोगिता का संचालन प्रवक्ता श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा तथा श्री सोनू भारती द्वारा किया गया ।