December 22, 2024

जौनपुर रोजगार मेला का आयोजन 26 अक्टूबर को

Share

जौनपुर।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से 26 अक्टूबर 2021 को रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आई०टी०आई० सिद्दीकपुर जौनपुर में किया जाना है। मेले में निजी क्षेत्र की 10 से अधिक कम्पनियाँ सम्मिलित होगी, इस मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई०टी०आई० है, तथा आयु सीमा 18-35 वर्ष है।

जिला सेवायोजन अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेले से सम्बन्धित कोई भी जानकारी जिला सेवायोजन कार्यालय एवं ऑनलाइन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in प्राप्त कर सकते है। उन्होनें यह बताया कि रोजगार मेले में शमिल युवक अपने समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, दो पासपोर्ट फोटो एवं आई०डी०प्रूफ बायोडाटा के साथ लेकर उपस्थित हो सकते है।

About Author