एक बार फिर बेटी ने जिले का नाम किया रोशन

जौनपुर
बसपा नेता व शिया कालेज ट्रस्टी के सक्रेटरी मोहम्मद हसन तनवीर की बेटी डाक्टर अलमास फात्मा ने एम्स मे आल इडिया मे 12वी रैंक हासिल की और इनका एम्स मे चयन हुआ। शाहंगज विधानसभा के ऊसरगाव की मूल निवासी डॉक्टर अलमास फात्मा ने जिले का ही नही पूरे देश मे 12वी रैक लाकर जिले का गौरव बढाया इसी खुशी की खबर जब गांव मे आई तो पूरे गांव मे लोगो ने पिता मोहम्मद हसन तनवीर को बधाई दी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगों ने खुशी जाहिर की ।
