शिक्षामित्र की पोखरे में डूबने से हुई मौत
जौनपुर
केराकत कोतवाली अंतर्गत देवकली पोखरे में गुरुवार की शाम नहाते समय पैर फिसल जाने से शिक्षामित्र की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र विश्वकर्मा उम्र 40वर्ष निवासी उदियासनपुर मुफ्तिगंज सामान खरीदने देवकली बाजार में समान खरीदारी करने आया चिलचिलाती धूप के वजय शरीर में ज्यादा गर्मी महसूस हुई तो पास के ही पोखरे में नहाने चला गया। नहाते समय पोखरे में पैर फिसलने से शरीर का संतुलन बिगड़ने से पोखरे डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।पोखरे में डूबता देख आसपास की भीड़ इकठ्ठा हो गई स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकाला गया घटना की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच शव की पहचान किये भीड़ से ही किसी ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोर्टमार्टम के लिए भेजा।बताया जाता है की मृतक महेंद्र विश्वकर्मा मुफ्तिगंज प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत था।
धीरज सोनी
