विद्यालय में छात्र ने खाया जहरीला पदार्थ हालत बिगड़ी

Share

जौनपुर

निगोह।बरसठी थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय महमदपुर में कक्षा 8 के छात्र ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया ,हालत बिगड़ने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक उसे मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए,वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।हालांकि वहां पर छात्र की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
गांव के ही ओमप्रकाश यादव का लड़का राजन यादव महमदपुर कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ता है।वह सुबह स्कूल आते समय घर मे गेहूँ में रखने के लिए रखा जहरीला दवा अपने साथ ले कर आया और पानी की बोतल में मिलाकर पी गया।स्कूल के कुछ छात्रों ने उसे मिलाकर पीता देखा तो अध्यापक को बताया तब तक उसकी हालत बिगड़ने लगी।हालात बिगड़ते देख प्रधानाध्यापक गुलाब चन्द यादव उसे बाइक से लेकर सीएचसी मड़ियाहूं पहुँचे,वहां पर डॉक्टरों ने दवा देकर उल्टी कराया थोड़ा राहत होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां पर उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया, परिजन भी अस्पताल पहुँच गए है।

About Author