रोडवेज बस स्टैंड परिसर में मृत मिला अधेड़का शव
जौनपुर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हेतु
मछलीशहर।नगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड में बने रैन बसेरा के पीछे एक अधेड़ व्यक्ति का शव सोमवार को दोपहर बाद देखा गया।मृतक की पहचान माधोपुरवा निवासी हरी शंकर यादव (54)पुत्र राम गरीब यादव के रुप में हुई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार को लगभग 5बजे एक व्यक्ति लघुशंका करने रैन बसेरा के पीछे गया तो उसे एक व्यक्ति गिरा दिखाई दिया ।उसने लौटकर उक्त जानकारी अन्य दुकानदारो को दी तो सब मौके पहुचे।वहां पड़े अधेड़ की पहचान हरिशंकर के रुप में हुई।हरिशंकर अपने ननिहाल माधोपुरवा(सराययुसुफ़) थाना मछली शहर में रहता था।प्राइवेट गाड़ियों में सवारी बैठाता था।उससे प्राप्त धनराशि से जीविकोपार्जन करता था।वह इन दिनों बीमार चल रहा था।अचानक उसकी मौत को लेकर लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं।भाई महेंद्र यादव की लिखित सूचना पर चौकी इंचार्ज सकलदीप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामले में उक्त का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे कार्यवाही की जायेगी।