December 22, 2024

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर छापेमारी के खिलाफ अपना दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Share

जौनपुर-जिला मुख्यालय पर अपना दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील पटेल बताया कि सारनाथ वाराणसी से अपना दल के द्वारा अधिकार यात्रा प्रदेश के विभिन्न जनपदों प्रस्तावित था इस संदर्भ में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को लिखित सूचना दिया गया था तथा स्थानीय स्तर पर भी अधिकारियों को वार्ता कर अवगत कराया गया था बीती रात अचानक अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल एवं डॉ पल्लवी पटेल के वाराणसी स्थिति निजी आवास पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी तथा तमाम जनपद की राष्ट्रीय,प्रांतीय व जिला स्तर के नेताओं तथा तमाम कार्यकर्ताओं के आवास पर भी दबिश दी जा रही है जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपना दल के बढ़ते हुए जनाधार को देखते हुए कमेरा समाज की आवाज को दबाने के लिए पूरी तरह कोशिश किया जा रहा है लेकिन यह कारवां नहीं रुकेगा इस दौरान दीनानाथ सरोज ,अनिल पटेल,श्यामधारी पटेल,इंद्रेश पटेल,चिताबहाल पटेल,दीपक कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे|

About Author