बदमाशों को पुलिस से नहीं है डर थाने से महज 200 मीटर पर महिला से चेन छीनकर हुए फरार

Share


बक्शा ( जौनपुर)- थाना क्षेत्र के सद्दोपुर गाँव निवासी मंजा देवी अपने पति कैलाश यादव के साथ बक्सा बैंक पर पेंशन निकालने गई थी वहाँ से वापस घर आ रही थी कि बक्सा थाने से 200 मीटर पर दूरी पर बक्सा सद्दोपुर मार्ग पर रेलवे गेट चौरा माता मंदिर के पास पहुची थी कि दो बाईक सवार बदमास पहुचे महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गए महिला चिल्लाने लगी कुछ दूर आगे पति व अन्य लोग जब तक पहुंच पाते बदमाश भाग चुके थे।थाने के बगल इस तरह की हुई दिन दहाड़े की घटना से लोग भयभीत है। महिला की तहरीर पर पुलिस बदमासो की तलाश में जुट गई है ।

About Author