नौपेड़वा में व्हीलचेयर, स्ट्रेचर तथा बदलापुर में आक्सीजन प्लांट दुरुस्त कराने का निर्देश

सीएमओ ने दोनों सीएचसी का किया निरीक्षण, बाहरी दवा न लिखने तथा अच्छा व्यवहार करने का निर्देश
जौनपुर,
स्वास्थ्य व्यवस्था में कमी जानने तथा उसमें सुधार करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) आए दिन किसी न किसी अस्पताल पर जा रही हैं। शनिवार को वह एसीएमओ डॉ प्रभात कुमार के साथ नौपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पहूंची जहां पर सारा स्टाफ उपस्थित मिला। पीने के पानी और साफ-सफाई से संतुष्ट दिखीं। व्हील चेयर और स्ट्रेचर की व्यवस्था अच्छी न होने पर उसे सही कराने को कहा। इसके बाद वह सीएचसी बदलापुर पहुंचीं और जहां सबसे पहले उपस्थिति पंजिका देखा। सभी उपस्थित मिले तो वह ओपीडी और प्रसव कक्ष में गईं। प्रसव कक्ष की सफाई से संतुष्ट दिखीं। फिर भी उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। वार्डों में पहुंच कर मरीजों तथा उनके तीमारदारों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं तथा कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में पूछताछ की। सभी से संतोषजनक जवाब मिला। उन्होंने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया, कुछ कमी दिखी तो उसे सही कराने को कहा। सीएचसी में एक वाटर कूलर होने पर उन्होंने एक और वाटर कूलर लगाने का निर्देश दिया।
दोनों ही सीएचसी पर सीएमओ ने ओपीडी तथा प्रतीक्षालय के पास ही पीने का पानी की व्यवस्था कराने, बाहरी दवा न लिखने, मरीजों-तीमारदारों से अच्छा व्यवहार करने, शौचालय की साफ-सफाई और वहां पर हमेशा पानी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।